×
1. सदस्यता
कोई भी महिला एवं पुरुष जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक की हो तथा संस्था के नियमों एवं उद्देश्यों का पालन करते हो वे इस संस्था के सदस्य बन सकते है। सदस्यता ग्रहण करने हेतु उन्हे विहित प्रपत्र में आवेदन देना होगा जिसकी स्वीकृति या अस्वीकृति कार्यकारिणी समीति द्वारा प्रदान की जाएगी। संस्था के प्रत्येक सदस्य को 51 रू० प्रवेश शुल्क एवं 121 रू० वार्षिक सदस्यता देना होगा।
2. सदस्यता से विमूक्ति
निम्नलिखित दशाओं में सदस्यों की सदस्यता समाप्त की जाएगी।
2.1- स्वयं त्याग पत्र देने पर ।
2.2- पागल मृत्यु होने पर ।
2.3- समिति द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पारित करने पर ।
2.4- लगातार तीन वर्ष तक सदस्यता शुल्क नहीं देने पर ।
2.5- बिना सूचना के लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहने पर।
2.6- न्यायालय द्वारा दंडित होने पर।